शिव वर्मा. जोधपुर
भाजपा प्रधान कार्यालय में जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वरूण धनाडिया का स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधान कार्यालय में जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष धनाडिया का साफा पहनाकर, मुंह मीठा कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष हंसराज प्रजापत, गीता भाटी, संजय चंदीरमानी, अल्का थामेत, भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया, भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी अचलसिंह मेड़तिया, राजेन्द्र सोनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
पौधरोपण कर देखभाल का जिम्मा लिया
मां आशापुरा अम्बे माता गोशाला में संस्था ने पौधरोपण किया। जयश्री कृष्ण देव दर्शन ग्रुप संस्था द्वारा नागौर रोड स्थित मां आशापुरा अंबे माता गौशाला में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर संस्थान के द्वारा गौशाला में आने वाले आगंतुकों व राहगीरों के लिए गौशाला के मुख्य द्वार के बाहर दोनों तरफ व अंदर छायादार पेड़ जालियाें के साथ गायों के लिए भी पीपल, नीम, बड़ एवं शीशम इत्यादि के पौधे लगाए गए व सभी के सहयोग से गौशाला में हरा चारा डाला व सहयोग राशि भी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में लाल बूंद जिंदगी के रजत गौड़, डॉक्टर एसएस गहलोत, पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा, देवल, रमेश गहलोत, प्रभाकर तिवाडी, संगीता देथा , लक्ष्मण अथिति थे। ग्रुप द्वारा इन सभी गणमान्य अतिथियों का व गोशाला के सेवादारों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया गया। संस्थान के कैलाश लखपति, रमेश गहलोत, पुरुषोत्तम जोशी, भगवान सिंह, तंवर साहब, महेश, नेमीचंद, मनीष सोनी, नंदकिशोर, एडवोकेट अश्वनी गहलोत, रंजीत, एवं मातृ शक्ति पंखी बाई भंवरी बाई, माया, धनुष इत्यादि ने भी गौशाला में पौधरोपण में सहयोग किया। पौधरोपण के पश्चात संस्थान द्वारा कैलाश लखपति ने आभार जताया।
