Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 6:02 pm

Wednesday, April 9, 2025, 6:02 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण : शेखावत

Share This Post

-नारनौल में पहली बार निजी स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री
-शेखावत ने स्वयं भी की टैन्डम स्काई डाइविंग

शिव वर्मा. जोधपुर. नारनौल (हरियाणा)

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। दुनिया के लिए आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व स्काईडाइविंग दिवस आज से शुरू हो रहा है। यह नई शुरुआत है। शेखावत ने स्वयं टैन्डम स्काईडाइविंग भी की।

शनिवार को वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद शेखावत ने कहा, भारत का पर्यटन मंत्री होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है कि हर किसी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे इस खेल के साथ अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और सुरक्षा मानकों के साथ इसका रोमांच उठा सकें।

केंद्रीय मंत्री ने स्काईहाई में एक टैन्डम स्काईडाइव का आनंद भी लिया। उन्होंने स्काईडाइव का अनुभव साझा करते हुए कहा, एक अनुभव बेहद रोमांचक रहा। निश्चित हीनए और साहसिक भारत के लिए, आसमान भी सीमा नहीं है।‌

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment