प्रेम नगर विकास समिति ने किया अभिनंदन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
प्रेम नगर निवासी रामप्रसाद दाधीच अध्यापक के रूप में 31 वर्ष तक बेहतरीन सेवा करते हुए 4 वर्ष पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर मेड़ता सिटी के प्रेम नगर में प्रेम नगर विकास समिति सहित अग्रणी लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया।
शिक्षक रामप्रसाद दाधीच रा उ मा वि मेड़ता सिटी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर शिक्षा विभाग के लोगों व प्रेम नगर के लोगों सहित अन्य अग्रणी ग्रामीणों ने मालाएं पहनाकर साफा व स्मृति चिन्ह देकर गुलाल लगाकर जोरदार अभिनंदन किया। जिसमें सोहनलाल डुमाणियां दाधीच, मोहनलाल, लुणाराम, मदनलाल, सत्यनारायण, मनीष, सुमित, शिक्षाविद नेमीचंद चावण्डिया कला, मेड़ता सिटी के पूर्व विधायक रामचंद्र जारौड़ा, शिक्षाविद लक्ष्मणराम, भैंसड़ा ठाकुर साहब अभयसिंह, कमल, दिनेश गंगवानिया, छोटूलाल रामावतार गोठड़ीवाल खाखड़की, अमरचंद गोटन, बाबूलाल बड़गांव, अमृतलाल पुरुषोत्तम रायपुर, प्रधानाचार्य रामगोपाल आकेळी, शिक्षक जीवनराम पूनियास, योगेश दाधीच, अर्जुन शर्मा, कुलदीप व मोहित दाधीच सहित सैकड़ों लोगों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर शिक्षक रामप्रसाद दाधीच का अभिनंदन किया।
