-थाना देचू के डोडा पोस्त व अफीम के प्रकरण में था वांछित
-डेढ साल से फरार आरोपी के विरूद्व कुल 18 प्रकरण है दर्ज
-ओसियां थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी ओमप्रकाश
डीके पुरोहित. जोधपुर
5000 का इनामी आरोपी फलोदी जिले का टॉप-10 में वांछित ओमप्रकाश डीएसटी के हत्थे चढ़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना देचू पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले डेढ साल से फरार वांछित, फलोदी जिले का टॉप-10 वांछित, थाना ओसियां का हिस्ट्रीशीटर, 5000 रूपये का ईनामी आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई निवासी एकलखोरी थाना ओसियां दिनांक 18 जुलाई को जिला स्पेशल टीम फलोदी के हत्थे चढ गया। आरोपी ओमप्रकाश पुलिस थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण का हिस्ट्रीशीटर है।
दिनांक 02 फरवरी 2023 को तत्कालीन देचू थानाधिकारी राजेश कुमार उप निरीक्षक ने आरोपी गोपालसिंह निवासी सेतरावा के कब्जे से अवैध अफीम का दूध तथा अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना देचू पर प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण में अनुसंधान से अवैध अफीम का दूध तथा डोडा पोस्त की सप्लाई मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र चैनाराम जाति विश्नोई निवासी एकलखोरी पुलिस थाना ओसियां द्वारा किया जाना पाया गया था। जिस पर आरोपी ओमप्रकाश की तलाश की की जा रही थी। मगर आरोपी ओमप्रकाश का पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 का ईनाम जारी किया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि वांछित आरोपियों की दस्तयाबी हेतु समस्त थानाधिकारीयों तथा जिला स्पेशल टीम फलोदी को निर्देश दिये गये थे। भगवानाराम कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि थाना देचू में वांछित आरोपी ओमप्रकाश पुत्र चैनाराम जाति विश्नोई निवासी ऐकलखोरी थाना औसियां जो आज अपने गांव ऐकलखोरी आया है। सूचना पर विक्रमसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी के निकट सुपरविजन तथा शंकरलाल छाबा सीओ लोहावट के निर्देशन में प्रदीप हैड कानि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा गांव ऐकलखोरी में दबिश देकर आरोपी ओमप्रकाश को दस्तयाब किया गया। आरोपी को देचू थाना पर सुपुर्द किया गया है। आरोपी ओमप्रकाश से अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दूध सप्लाई करने के बारे में पूछताछ व अनुसंधान दाउद खान उप निरीक्षक थानाधिकारी देचू द्वारा की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रदीप हैड कानि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, कानि. सहीराम, हितेश, भगवानाराम (विशेष भूमिका), गिरराजसिंह, महेन्द्र उज्वल, जिला स्पेशल टीम फलोदी शामिल रहे। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी ओमप्रकाश अव्वल दर्जे का बदमाश तथा पुलिस थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्राामीण का हिस्ट्रीशीटर है। ओमप्रकाश के विरूद्व आबकारी अधिनियम, डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, वाहन चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट के पुलिस थाना ओसियां, महामंदिर, मथानिया, प्रतापनगर, राजीवगांधी नगर, जाम्बा, लोहावट, फलोदी, देचू, गंगाशहर, जैतारण, नागौर कोतवाली, करड़ा भीलवाड़ा में कुल 18 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में लंबित है।
