Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 8:54 am

Monday, April 7, 2025, 8:54 am

LATEST NEWS
Lifestyle

युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने के प्रकरण में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, एक बालक निरूद्ध

Share This Post

डीके पुरोहित. जोधपुर

युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने के प्रकरण में 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर एक बालक को निरूद्ध किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दो युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने के प्रकरण में थानाधिकारी कापरड़ा मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 92 दिनांक 14.07.2024 धारा 115(2), 126(2), 127(2), 140(3), 308(2), 309(3), 111(2) बीएनएस पुलिस थाना कापरड़ा में आरोपी आमीन खान पुत्र मेउदीन उम्र 21 साल सिन्धी मुसलमान निवासी नाथूनगर सालवां खुर्द पुलिस थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर ग्रामीण व  असरफ खान पुत्र रमजान खान उम्र 26 साल सिन्धी मुसलमान निवासी सिन्धी नगर पुलिस थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया है।
दिनांक 14.07.2024 को प्रार्थी इस्लामदीन पुत्र कासम खां निवासी सिंधियों की ढाणी माणकलाव ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.07.2024 की रात में प्रार्थी का भाई रईस और भांजा लतीफ रिश्तेदारी में सिन्धी नगर जा रहे थे। तो चान्देलाव से सिन्धी नगर मार्ग पर असरफ पुत्र रमजान खां, कमरूदीन पुत्र खानू खां, सलीम पुत्र साबू खां, मेउदीन पुत्र जोगे खां, ईन्साफ पुत्र उम्मेद खां, निवासी सिन्धीनगर, आमीन पुत्र मेउदीन खां, निवासी नाथूनगर ने हमला कर दिया और बाद में केम्पर गाडी में जबरदस्ती डाल कर टयूबेल पर ले गए और वहां पर उनके साथ मारपीट की 3 लाख रूपये की फिरौती मांगी बन्दुक और तलवार दिखाई नहीं तो इनको जान से मारने की धमकिया दी। जिसपर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर शीघ्र आरोपियान की तलाश शुरू की गयी।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले के सभी थानाधिकारी को हल्का क्षेत्र में होने वाली चोरी, नकबजनी व लूट की घटना पर तुरन्त प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भोपालसिंह लाखावत अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व गोमाराम वृताधिकारी वृत बिलाडा के सुपरविजन मे सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा को उक्त घटना के जिम्मेदार अरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु शक्त निर्देष दिये गये। जिसपर सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय टीम द्वारा आरोपी आमीन खान पुत्र मेउदीन उम्र 21 साल सिन्धी मुसलमान निवासी नाथूनगर सालवा खुर्द पुलिस थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर ग्रामीण व  असरफ खान पुत्र रमजान खान उम्र 26 साल सिन्धी मुसलमान निवासी सिन्धी नगर पुलिस थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है आरोपियान से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो केम्पर, दो मोटरसाईकिल, एक तलवार, एक बन्दुक तथा अपहृत युवको से लुटी गयी मोटरसाईकिल व दो मोबाईल बरामद किये गये है। एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया है। शेष आरोपियान की गिरफतारी हेतु आरोपीगणों से पुछताछ की जा रही हैै।

थाना टीम-
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा, श्री मनोहरसिंह सउनि, कानिस्टेबल विमलसिंह (विषेष भूमिका), हरसुख (विषेष भूमिका), कमलकिषोर, आजाद सांखी, सुखाराम, पांचाराम, भागीरथ को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment