प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह, वालीबाल-क्रिकेट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर निर्णय होगा, प्रजापति छात्रावास संस्थान की आम बैठक एवं बजट चर्चा होगी
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
श्री पुरबिया प्रजापति कुम्हार छात्रावास पाली रोड झालामंड जोधपुर द्वारा प्रजापति छात्रावास के सभागार में 21 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कुम्हार प्रजापति समाज का प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह, निबंध साफा, रंगोली, वाद-विवाद,किवज प्रतियोगिता के साथ-साथ वालीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु चर्चा की जाएगी।
छात्रावास संस्थान के कार्यक्रम संयोजक एवं सलाहकार पुखराज प्रजापति ने बताया कि छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति, सचिव ईजि. अर्जुन बनावड़िया, श्रवण ऐणिया, दिनेश ऐणिया, जोगाराम ऐणिया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, कोषाध्यक्ष चेतन सिनावड़िया इत्यादि अलग-अलग टीम में बनाकर संपूर्ण जोधपुर संभाग में छात्रावास संस्थान की उपलब्धियां एवं उसके विवरण कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और आगामी बहुउद्देशी योजनाओं को लेकर जन सहयोग धन संग्रह का भी कार्य कर रहे हैं।
छात्रावास संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने बताया कि 21 जुलाई को प्रतिभावान छात्र-छात्रा समाज समारोह एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा ऑन की तैयारी के लिए समीक्षा हेतु होने वाली छात्रावास संस्थान की आम सभा को लेकर छात्रावास के कमरा दानदाता, भामाशाह समाजसेवी, आजीवन सदस्य संस्थान कार्यकारिणी भूतपूर्व कार्यक्रम के साथ-साथ कुम्हार प्रजापति समाज के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सूचित किया गया है और सभी अभी से निवेदन एवं विशेष आग्रह किया गया की समाज बंधु इस आम सभा में पधार कर अपने सुझाव देवें।
