छात्र-छात्रा विद्यालय की रीढ़ की हड्डी : सुनील लोदवाल
राखी पुरोहित. जोधपुर
गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालामंड जोधपुर में नव प्रवेशित छात्र छात्रों की वेलकम सेरेमनी पार्टी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को पेन पेंसिल और स्टेशनरी का वितरण भी किया गया।
गुरुकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल के निदेशक सुनील लोदवाल ने बताया कि सुबह स्थानीय विद्यालय परिसर में अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं का तिलक-कुंमकुंम लगाकर एवं रक्षा सूत्र (मोली) बांधकर स्वागत किया गया । उसके पश्चात सरस्वती माता का वंदन करवाते हुए सरस्वती वंदना का महत्व बताया गया। विद्यालय के सीनियर छात्र छात्रों के द्वारा वेलकम स्लोगन एवं विभिन्न प्रकार के चित्रकार पोस्टर के द्वारा भी नए छात्र छात्रों का स्वागत सम्मान किया गया। उसके बाद संस्था प्रधान के द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना एवं दरबार का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके जीवन आने वाले चित्रांत के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ बताया कि छात्र-छात्र और अध्यापक विद्यालय की एक मजबूत रीढ़ की हड्डी जो समय के साथ-साथ विद्यालय को और छात्र-छात्राओं को अपने प्रेरणादायक गुरु मंत्रों के द्वारा उनके सफल जीवन, करियर बनाने की ओर अग्रसर करवाते हैं। आज के वेलकम सेरेमनी कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष निर्देशक स्थानीय संस्था प्रधान सहित अध्यापक-अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही।
