शिव वर्मा. जोधपुर
महंत श्री बड़ा रामद्वारा सूरसागर श्री रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में स्वर्गीय तुलसी देवी धर्मपत्नी ठेकेदार नारायणसिंह चौहान की पावन स्मृति में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा एवम् नानी बाई रो मायरो कथा के बैनर का विमोचन किया गया l राजदीप गार्डन के पास, तीजा नगर नई सड़क, नागौरी बेरा, मंडोर में कथा सुनाई जाएगी। बैनर विमोचन समारोह में मुकेश महारा, नारायण सिंह, कानसिंह, संतोष सिंह, मनोज, सुनील चौहान और प्रदीप कच्छवाह की उपस्थिति रही l
