Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 11:00 am

Wednesday, October 30, 2024, 11:00 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर की अंडर-19 टीम घोषित : केतन देवासी को कप्तानी व भवानी सुथार को उप कप्तान घोषित

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर ने शुक्रवार को जोधपुर अंडर-19 की 18 सदस्य टीम की घोषणा कर दी गई। केतन देवासी को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं भवानी सुथार को उप कप्तानी सौंपी गई है। एसोसिएशन के सचिव सुखदेव देवल ने बताया कि 13 जुलाई को बरकतुल्लाह अकादमी में आयोजित ट्रायल में डाक्टर लोकेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में क्रिकेट कोचों की टीम ने 426 खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जच्चा एवं 14 जुलाई को आयोजित फिटनेस टेस्ट में फिटनेस ट्रेनर लोकेंद्र सिंह आसोप के निर्देशन में फिटनेस टीम ने 179 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया। ट्रायल एवं फिटनेस टेस्ट के आधार पर चार टीमों का गठन कर लीग मैचों का आयोजन किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष धनाडिया ने बताया कि जोधपुर में पहली बार टीम बनने से पहले आयोजित लीग मैचों में खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। देवल ने बताया कि ट्रायल, फिटनेस एवं लीग मैचों के बाद ऑल ओवर प्रदर्शन को देखते हुए जोधपुर की मजबूत टीम का गठन किया गया है। 18 सहित सदस्य जोधपुर टीम को समाजसेवी रोहित छुगानी, श्याम सुंदर छुगाणी, एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया व सचिव सुखदेव देवल ने शुक्रवार को व्हाइट किट भेंट कर ग्रुप फोटो लेकर शुभकामनाएं दी। जोधपुर की टीम शनिवार को सुबह 7:30 बजे बीकानेर के लिए रवाना होगी।

टीम इस प्रकार है : केतन देवासी कप्तान, भवानी सुथार उपकप्तान, ऋषभ यादव, जगदीश चौधरी, आर्यन बिश्नोई, शिवकरण चौधरी, रोहित चौहान, वैभव राजपुरोहित, सिद्धार्थ चौधरी, विशाल फ़िरोदा, पंकज प्रजापत, शिवांग सिंह शेखावत, कृष्णा मालवीय, रवि प्रजापत, नितिन भाटिया, विवान पुरोहित, राजदीप चौधरी व बुद्धप्रिय। रविंद्र जावा को टीम का कोच एवं नरपत सिंह को टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है वहीं हिमांशु यादव, विकास बिश्नोई, कृष्णा राठी, सिद्धार्थ बिश्नोई, पवन को सुरक्षित खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है। बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जोधपुर को प्लेट ग्रुप बी में रखा गया है। जोधपुर टीम का पहला मुकाबला 21 जुलाई को जैसलमेर के साथ खेला जाएगा वही दूसरा मैच 24 जुलाई को टोंक के साथ व तीसरा मैच 25 जुलाई को पाली के साथ खेला जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment