हत्या केे प्रयास के प्रकरण में पिछले आठ माह से थे फरार
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना फलोदी पर हत्या के प्रयास के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी मनीष जोशी व विकास विश्नोई को पुलिस थाना फलोदी व जिला विशेष टीम फलोदी ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पांच-पांच हजार रूपये के ईनामी अपराधी व आदतन बदमाश है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 4.11.2023 को प्रार्थी नरेश चौधरी निवासी मालियों का बास, फलोदी ने थाना फलोदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं जोधपुर चौराहा से मॉडल स्कूल के रास्ते से राईकाबाग जा रहा था, तब मॉडल स्कूल के सामने मुलजिमान रोशन विश्नोई निवासी मोटाई, विकास पुत्र मांगीलाल विश्नोई निवासी खारा व मनीष जोशी पुत्र महेन्द्र जोशी निवासी फलौदी ने लोहे की रोड व डंडे से मारपीट कर सिर पर गम्भीर चोट पहुचाई। वगेराह रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध जुर्म धारा 341, 323, 308 भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्रवण कुमार हैड कानि द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में शेष आरोपी गण मनीष जोशी व विकास विश्नोई की तलाश पिछले आठ माह से की जा रही थी। मगर मुलजिमान बाद घटना फरार होकर राजस्थान से बाहर निवास करने लगे। मुलजिमान की तलाश हेतु काफी प्रयास करने के बावजूद भी मुलजिमान के पकड में नहीं आने पर तीनों मुलजिमानों के विरूद्ध पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि वांछित आरोपीयों की दस्तयाबी हेतु समस्त थानाधिकारीयों तथा जिला स्पेशल टीम फलोदी को निर्देश दिये गये थे। दिनांक 18 मई को श्री विक्रमसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी तथा आयुष वशिष्ठ सीओ फलोदी के के निकट सुपरविजन तथा रामेश्वर प्रसाद सीआई थानाधिकारी फलोदी के नेतृत्व में राधाकिशन सउनि थाना फलोदी मय जाब्ता तथा प्रदीप हैड कानि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा कस्बा फलोदी से आरोपी गण 1. मनीष जोशी पुत्र महेन्द्र जोशी जाति जोशी उम्र 23 साल पैशा मजदूरी निवासी पंचायत समिति के पास थाना फलौदी व 2. विकास पुत्र मांगीलाल जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी दयासागर खारा थाना फलौदी को दस्तयाब किया गया। आरोपी को फलोदी थाना पर सुपुर्द किया गया है। आरोपीगणों से वारदात के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम विवरणः- उपरोक्त कार्यवाही में श्री रामेश्वर प्रसाद सीआई थानाधिकारी फलोदी, श्री राधाकृष्ण एएसआई थाना फलोदी, श्री प्रदीप हैड कानि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, श्री श्रवण कुमार हैड कानि थाना फलोदी(विशेष भूमिका), छगनलाल है.का. थाना फलोदी, कानि. सहीराम, हितेश, भगवानाराम, गिरराजसिंह, महेन्द्र उज्वल, जिला स्पेशल टीम फलोदी तथा थाना फलोदी से कमलेश कानि. व रामाकिशन कानि. शामिल रहे। जिन्हें पुलिस अधीक्षेक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।