पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री जांगिड़ युवा सेना संस्थान की ओर से 7वीं चार दिवसीय जांगिड़-सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता पाल बालाजी मंदिर के पास स्थित सेंचुरियन मैदान में आयोजित होगी। जिसके बैनर का 25 जुलाई को विमोचन किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष सवाई हिंदू सुथार ने बताया कि 20 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता ऑक्शन के आधार पर होगी। इच्छुक खिलाड़ी 5 अगस्त तक एंट्री फीस के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से होगी। सभी मैच 10 ओवर के होंगे। सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट दी जाएगी। इसमें 12 टीमें भाग लेंगी और 144 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। विजेता टीम को 31000 रु व ट्रॉफी और उपविजेता को 21000 रु और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
