सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
जैतारण तहसील के ग्राम रास के आंचल से हर्ष दगदी का राजस्थान क्रिकेट संघ (आर सी ए) की ओर से आयोजित अण्डर 19 वर्षिय क्रिकेट प्रतियोगिता बीकानेर में भाग लेने हेतु पाली जिला की टीम में चयन होने पर खुशी की लहर दौड़ गई।
समाजसेवी श्रीदास वैष्णव रास ने बताया की पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर शेखावत व टीम मैनेजर व कोच रविप्रकाश द्वारा हर्ष दगदी के जिला टीम में चयन के समाचार मिलते ही दगदी परिवार व पुरे रास गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीदास वैष्णव, पूर्व सरपंच धनराज माली, अमानराम देवासी, प्रकाशचंद चौपड़ा, दिनेश शर्मा, रवि सोनी, जितेन्द्र दगदी, प्रकाश दगदी, चेनाराम दगदी, ढ़गलाराम सांखला, हनुमान सेवक, पदमदास वैष्णव, प्रेमसिंह टांक, मोती प्रजापत, चेतन शर्मा, नाथुलाल सोनी, कन्हैयालाल वैष्णव, जवरीलाल व छीतर प्रजापत सहित ग्रामीण जनों द्वारा हर्ष व दगदी परिवार को बधाई देते हुए खुशी जताई।
