शिव वर्मा. जोधपुर
महान गायक स्व मो रफीक की 44 वी पुण्यतिथि पर जीनगर सुर संगम मंच ने मो रफीक साहेब के गाए गीतों को गाकर स्वरंजलि उन्हें अर्पित की।
जीनगर सुर संगम के संयोजक घनश्याम सांखला ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख गायक देवराज चौहान, डा पुखराज गोयल , वीना चौहान रामेश्वर लाल चौहान , पी सी चौहान , मदन मोहन चौहान , सूरज मल पंवार ,नरेश कुमार चौहान , तेज सिंह खींची , पुष्पा चौहान , जुगल किशोर चितारा ,मनीष चितारा , चेतन चौहान , अभिनीत चितारा , कमल दास सोनगरा , दमयंती चौहान ,सहित अन्य कलाकार ने अपनी प्रस्तुति देकर रफी साहब को श्रंधांजलि दी । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पंवार ने किया।