शिव वर्मा. जोधपुर
प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा व पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने जिले के समस्त अधिकारीगणों के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ, केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओ के साथ विभिन विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर विधायक सूरसागर देवेंद्र जोशी, विधायक शहर अतुल भंसाली, विधायक बिलाड़ा अर्जुन लाल गर्ग, महापौर नगर निगम दक्षिण वनिता सेठ, प्रभारी सचिव एवं राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।