शिव वर्मा. जोधपुर
जालोरी गेट स्थित मानधना भवन में रुद्राभिषेक का आयोजन, विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण के साथ किया भगवान शिव का अभिषेक, विश्व में शांति की कामना की गई।
हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दिनांक 8 अगस्त 2024 को जोधपुर के मानधना भवन, चोपासनी रोड पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पीठ परिषद् के महामंत्री श्री सीए मोती लाल रंगा द्वारा प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है, उन्होंने बताया कि इस बार भी श्रावण मास होने से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया
पीठ परिषद के महामंत्री CA मोतीलाल रंगा ने बताया कि रुद्राभिषेक के आयोजन में फलोदी, पोकरण एवं जोधपुर गणमान्य रुद्रिपाठीयों ने भाग लिया तथा शाम को आरती की गई इसके पश्चात प्रसादी कि व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री प्रेम रतन पुरोहित, आयकर अधिकारी श्री देवी दयाल बोहरा, श्री आनंदी लाल रंगा, किशोर रंगा, शिव कुमार रंगा, डॉ. माधुरी रंगा, डॉ. गिरीश व्यास, ममला जी व्यास, लक्ष्मी जी रंगा, सीए निखिल जी व्यास, अक्षय रंगा एवं कपिल रंगा, रमेश पुरोहित व एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।