राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री पुरबिया प्रजापति कुम्हार छात्रावास संस्थान झालामंड चौराहा जोधपुर के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर राजस्थान के चार युवा खिलाड़ियों का जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर नागरिक अभिनंदन कर स्वागत सम्मान किया गया।
श्रीयादे मातरम धाम झालामंड के संरक्षक धर्माराम सिनावड़िया ने बताया कि श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड जोधपुर के प्रखंड संयोजक आकाश मोरवाल, मोनिका प्रजापत, दिव्यांशु वैष्णव ने वार्षिक गतिविधियों के दौरान संगठन प्रशिक्षण वर्ग की विभिन्न गतिविधियों में लाठी चलाना सीखा और धीरे-धीरे यह शोक जुनून बन गया और कोच प्रकाश पंवार के मार्गदर्शन में जिला राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर दुनिया में भारत व जोधपुर शहर का नाम रोशन करने के लिए भूटान-थिंपू में दिनांक 28 जुलाई से 05 अगस्त 2024 तक आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर डबल लाठी चैलेंज में दिव्यांशु वैष्णव ने गोल्ड मेडल, मोनिका ने और आकाश प्रजापत ने ब्रोंज मेडल प्राप्त कर विजय परचम लहरा कर जोधपुर का नाम रोशन किया।
अंतरराष्ट्रीय लाठी कोच प्रदीप देवड़ा ने बताया कि दिव्यांशु वैष्णव को डबल लाठी में गोल्ड मेडल एवं जोधपुर के सीनियर पुरुष वर्ग में आकाश मोरवाल ने सिंगल लाठी में ब्रांच मेडल एवं महिला सीनियर वर्ग में मोनिका प्रजापत ने ब्रोंज मेडल जीता। कुमार प्रजापति समाज के कार्यक्रम संयोजक एवं सलाहकार पुखराज प्रजापति ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का अखिल भारतीय स्तर पर लाठी संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ कुमार प्रजापति समाज के श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड जोधपुर एवं प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान, परिवार जनों ,मोहल्लेवासी, सहित जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन खेल विभाग के अधिकारियों ने ढोल नगाड़े के साथ मारवाड़ परंपरा अनुसार स्वागत सम्मान किया सभी को साफा माला दुपट्टा एवं श्रीफल के द्वारा नागरिक अभिनंदन कर जीत की बधाई दी। आज के इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी भामाशाह मालाराम मोरवाल, बिरमाराम मोरवाल, पवन मोरवाल, राजेश कुमार एनिया, पन्नालाल प्रजापति, कुमार छात्रावास के मुख्य संरक्षक मुन्नालाल प्रजापत अध्यक्ष परसराम प्रजापति, सुरेश नागोरी, झालामंड सरपंच लक्ष्मीनारायण प्रजापत, बिरमाराम प्रजापत, जुगराज प्रजापत जीतू नागोरी, दिनेश एणिया, मास्टर कोजाराम जी प्रजापत, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत, समाजसेवी एवं भामाशाह नत्थूराम जी सिनावड़िया, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री महेंद्र उपाध्याय विक्रम परिहार अध्यक्ष प्रदीप सांखला मंत्री जितेंद्र शर्मा बजरंग दल जिला संयोजक यशपाल, इत्यादि की उपस्थिति रही इसके पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ यह स्वागत रैली जोधपुर रेलवे स्टेशन से रातानाडा पार्टी चौराहा होते हुए झालामंड चौराहे से श्रीयादे धाम झालामंड और प्रजापति कुमार छात्रावास में पहुंचकर आमसभा में विसर्जित हुई जहां पर इन सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रजापति कुमार छात्रावास के वार्डन नेनाराम प्रजापत ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित व्यापित किया।
