Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:12 am

Monday, April 7, 2025, 6:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

उम्मेद भवन पैलेस में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व पूर्व नरेश गजसिंह की हुई शिष्टाचार भेंट 

Share This Post

उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ व पूर्व महारानी हेमलता राज्ये भी थीं उपस्थित

मारवाड़ की कला, संस्कृति, इतिहास व पर्यटन क्षेत्र सहित विभिन्न विषयों पर हुई एक घंटा चर्चा

शिव वर्मा. जोधपुर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व पूर्व नरेश गजसिंह की शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक उम्मेद भवन पैलेस में शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ व पूर्व महारानी हेमलता राज्ये भी उपस्थित थीं। गज सिंह ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का व हेमलता राज्ये ने श्रीमती धनखड़ का बुके भेंट कर स्वागत किया ।

इस दौरान उपराष्ट्रपति व गजसिंह के बीच मारवाड़ की कला, संस्कृति, इतिहास व पर्यटन पर चर्चा हुई। जोधपुर के संस्थापक राव जोधा व जोधपुर की स्थापना पर भी बातचीत हुई। उपराष्ट्रपति ने उम्मेद भवन पैलेस की स्थापत्य कला की सराहना की। बातचीत के दौरान महाराजा गज सिंह ने अपने राज्यसभा कार्यकाल के अनुभव भी साझा किये। बातचीत में स्वर्गीय महाराजा हनवन्त सिंह के चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति ने गजसिंह को दिल्ली आकर नया संसद भवन देखने का न्यौता दिया। गजसिंह ने इसके लिए आभार प्रकट किया।

गजसिंह ने पुस्तक भेंट की 

गजसिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को स्वर्गीय महाराजा हनवंत सिंह पर लिखित फोटो बुक “ए शॉर्ट यट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइफ – महाराजा हनवन्त सिंह फोटो मेमोरी ” भेंट की व हेमलता राज्ये ने श्रीमती सुदेश धनखड़ का शॉल ओढाकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने  गज सिंह को नए पार्लियामेंट भवन के समय जारी सिक्का व पुस्तक भेंट की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment