Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 4:23 pm

Wednesday, April 9, 2025, 4:23 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

जिला वेट लिफ्टिंग संघ द्वारा जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग का आयोजन इंडिगो पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत एवं इंडिगो पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक सुदर्शन अरोड़ा उपस्थित रहे। संघ के पदाधिकारी शिव प्रकाश बिस्सा, मिलन श्रीवास्तव, गौरव निम्बावत एवं महेंद्र कुलदीप पवार द्वारा सफलतापूर्वक वेट लिफ्टिंग का आयोजन किया गया। जिला सचिव बजरंग स्वामी ने बताया सभी विजेता खिलाड़ी 21 से 25 अगस्त तक राज्य स्तर की चित्तौडग़ढ़ में आयोजित होने वाली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगित में भाग लेंगे। सभी विजेता खिलाडिय़ों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक से नवाजा गया। साथ ही सभी प्रतियोगिता खिलाडिय़ों को संघ की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment