पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा समाज (जांगिड़ ब्राह्मण) श्री गंगाराम प्याऊ, नागौर रोड, भवाद में वृक्षारोपण का आयोजन हुआ, जिसमें 125 पौधे लगाकर सभी ने उनके सार-संभाल का संकल्प लिया। संस्थान के सचिव ओमप्रकाश बरनेला ने बताया कि इस मौके संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र कुमार झाला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नागल, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा, मोहनराम सिलग, श्रवण बरड़वा, कैलाश सलूण, कानाराम बरडवा और शशिकांत जाखड़ सहित स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
