कॉल्विन शील्ड एवं बीसीसीआई के मैच आयोजित करवाने की तैयारी
शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहाॅक कमेटी के सदस्य एवं पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने बुधवार को दोपहर 12 बजे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का निरीक्षण किया। आगामी आयोजित होने वाली कॉल्विन शील्ड ट्रॉफी के मैच बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में करवाने एवं बीसीसीआई के मैच यहां पर करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने निरीक्षण के दौरान ग्राउंड, ट्रक विकेट, दर्शक दिर्घा, ड्रेसिंग रूम, क्रिकेट अकादमी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धनाड़िया ने बताया कि इस दौरान बंद विद्युत कनेक्शन को शुरू करवाने, स्टेडियम में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने, क्रिकेट अकादमी को निरंतर शुरू करने, ग्रास कटिंग के लिए नई मशीन मंगवाने, तथा ग्राउंड्स मैन लगवाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। जिस पर आरसीए पर्यवेक्षक शेखावत में तुरंत प्रभाव से नई ग्रास कटिंग मशीन एवं ग्राउंड स्टाफ को नियुक्त करने के निर्देश दिए।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर के सचिव सुखदेव देवल ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए सभी सुविधाओं को सुचारु करने सहित स्टेडियम रखरखाव का कार्य अपने पास रखने का सुझाव दिए। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, सत्यनारायण सोढा, आयोजन सचिव दिलीप सिंह, महिराम बिश्नोई, सरवन सिंनावड़िया, आशीष व्यास शाहिद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान क्रिकेटर प्रवीण तापड़िया व आरसीए के जयदीप मौजूद रहे।
