Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:21 am

Monday, April 7, 2025, 6:21 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पावन खिंड दौड़ 29 अगस्त को, पोस्टर का विमोचन

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को आरएसएस कार्यालय में किया गया। पोस्टर विमोचन के मौके पर आरएसएस के राजस्थान क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्याम मनोहर, विभाग प्रचारक मंगलाराम, प्रांत कार्यालय प्रमुख दुर्गासिंह, क्रीड़ा भारती प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित मौजूद थे।

सचिव नीरज कौशिक ने बताया कि इस आयोजन के लिए संयोजक वरुण धनाडिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष एसकेजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आनंद गोयल और कार्यक्रम प्रभारी तेजेंद्र सिंह जोधा होंगे। पावन खिंड दौड़ क़रीब 4-5 किलोमीटर की होगी जो गांधी मैदान से शुरू होकर गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट, ओलंपिक रोड़, महावीर कॉम्प्लेक्स से गांधी मैदान पर समाप्त होगी। जोधपुर नगर निगम दक्षिण भी इसमें सहभागी रहेगा। इस दौड़ में निःशुल्क भाग ले सकते हैं। जिसके लिए 27,28 अगस्त को सायं 4-6 बजे तक गांधी मैदान में पंजीकरण करा सकते हैं। जानकारी हेतु 9929832248 पर सम्पर्क कर सकते हैं। तीन महिला-पुरुष वर्ग में जीतने वालों को 5100, 3100, 2100 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment