Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:15 am

Monday, April 7, 2025, 6:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जयपुर एग्जीबिशन में शिव वर्मा के फोटो ने मचाई धूम

Share This Post

– जेकेके में फोटोग्राफी के महाकुंभ का दूसरा दिन, फोटोग्राफी के महाकुंभ में 300 से अधिक फोटोग्राफर्स की 600 से अधिक तस्वीरें

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जयपुर

जवाहर कला केन्द्र और राजस्थान फोटो फेस्टिवल की सहभागिता में आयोजित इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जीबिशन का तीसरा संस्करण जयपुरवासियों और कला प्रेमियों के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। एग्जीबिशन में 1890 के दौरे के विंटेज कैमरे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तस्वीरें लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इस दौरान विजिटर्स विंटेज कैमेरे और अपनी पसंसदीदा तस्वीरों के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। एग्जीबिशन के दूसरे दिन शनिवार को विधायक गोपाल शर्मा ने एग्जीबिशन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ फोटोग्राफर्स हरिकृष्ण झा, डॉ नरेश पूरी,भगवान दास रुपाणी, फोटो जर्नलिस्ट्स अजय सोलोमन और सुरेंद्र जैन पारस का सम्मान किया। अथितिगणों में आर्टिस्ट विनय शर्मा, वाय के नरूला, सत्येन्द्र सिंह,राम यादव भी मौजूद रहे।

एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने एग्जीबिशन के तहत ही जेकेके की ओर से संवाद प्रवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फोटोग्राफी के विभिन्न साहित्यिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया। जिसमें मुंडावर विधायक ललित यादव और फोटोग्राफर उमेश गोगना ने बच्चों को फोटोग्राफी और कैमरे की बारीकियों के बारे में समझाया। इस सत्र के दौरान बच्चों ने कई रोचक सवाल भी पूछे गए।

उन्होंने आगे कहा कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से वरिष्ठ फोटोग्राफर्स, फोटोजर्नलिस्ट, कला प्रेमियों और नए फोटोग्राफर्स को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। एक छत के नीचे उनके द्वारा खींची तस्वीरें डिस्प्ले की जा रही है। जहां एक साथ 650 फोटो का कलेक्शन अपने आप में एतिहासिक है। इस फोटो एग्जीबिशन में देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्र के इतिहास, जीवन और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाया जा रहा है। गौरतलब है कि एग्जीबिशन में राजस्थान से ही नहीं बल्कि देश और विदेश से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।

शिव वर्मा के ये फोटो खूब पसंद किए गए

इस एग्जीबिशन में जोधपुर के राइजिंग भास्कर के चीफ फोटो जर्नलिस्ट शिव वर्मा के कई फोटो खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस एग्जीबिशन में शिव वर्मा के अनेक फोटो प्रदर्शित किए गए हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment