शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। साथ ही सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथूसिंह राठौड़ AAJ राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने की, जिसमें मुख्य अतिथि परमहंस राम प्रसाद महाराज और विशिष्ट अतिथि नरेश कच्छवाह पूर्व अध्यक्ष स्टोन पार्क रहे।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को रामप्रसाद महाराज ने शपथ ग्रहण करवाई, जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश कच्छवाह, उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन सिंह भाटी, सचिव पद पर प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर रामकरण चौधरी और सहसचिव पद पर ताराचंद परिहार एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। इसके अलावा, संस्था में योगदान देने वाले सदस्यों का भी सम्मान किया गया और उन्हें मोमेंटो प्रदान किए गए।
