पंकज जांगिड़. जोधपुर
समाज में भाईचारा, एकता व संगठन से मजबूत कर एक सूत्र में बांधने एवं युवाओं में खेलकूद की भावना जागृत करने के उद्देश्य से श्री जांगिड़ युवा सेना संस्थान द्वारा पाल बालाजी मंदिर के पास स्थित सेंचुरियन गार्डन में सातवी चार दिवसीय जांगिड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष सवाई हिंदू सुथार ने बताया इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच वायु रियल्टी और एचआर वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें वायु रियल्टी ने प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर ये खिताब अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 31000 रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान मुकेश जांगिड़ को दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर अतिथि मोहनलाल, गुमानाराम, मानाराम, पुरखाराम, लालाराम, सुरेश भवानी, देवेंद्र, प्रकाश, दिनेश, संजु और सभी खिलाड़ियों सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे।
