Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:18 am

Monday, April 7, 2025, 6:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मनीष टाक ने जीती लॉयर्स एसोसिएशन स्नूकर प्रतियोगिता 

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय के 75 वें स्थापना दिवस के क्रम में दिनांक 26.08.2024 को एकदिवसीय “स्नूकर प्रतियोगिता-2024” का आयोजन फर्स्ट शॉट क्लब में हुआ जिसमें मनीष टाक ने प्रथम स्थान पर रहकर विजेता का खिताब जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर विनीत दवे एवं तृतीय स्थान पर शशांक शर्मा रहे। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद पुरोहित, उपाध्यक्ष सुश्री पिंटू पारीक, सहसचिव ऋषि सोनी, पुस्तकालय सचिव चिराग खत्री एवं कोषाध्यक्ष शुभम् मोदी ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कई अधिवक्तागण खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करने के लिए उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने प्रतियोगिता के संयोजक शशांक शर्मा, प्रतियोगिता में पधारे सभी अतिथियों, प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों, प्रतियोगिता के विजेता को 11,000/- का पुरस्कार देने वाले अधिवक्ता श्री मनीष व्यास एवं सहयोग करने वाले सभी अधिवक्ताओं एवं अन्य सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment