शिव वर्मा. जोधपुर
क्रीडा भारती जोधपुर महानगर द्वारा कल आयोजित होने वाली दौड़ में भाग लेने का उत्साह बना हुआ है। इसकी तैयारियां चल रही है। पावन खिड दौड़ को लेकर युवाओं में जब्दस्त उत्साह है। संयोजक वरुण धनाडिया के नेतृव में हो रही दौड़ को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है।
