Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:18 am

Monday, April 7, 2025, 6:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हॉकी में फिटकासनी की टीम विजेता रही

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को हॉकी मैच में बालिका वर्ग में फिटकासनी टीम विजेता रही। युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य कीडा परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल सप्ताह ( 26 से 31 अगस्त 2024 तक) का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को हॉकी मैच का आयोजन बालिका वर्ग में फिटकासनी बनाम बुचेटी के मध्य खेला गया जिसमें फिटकासनी टीम 2-0 से विजयी रही।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा मुख्य अतिथि निदेशक जेएनवीयू स्पोर्ट्स बोर्ड प्रोफेसर बाबूलाल दायमा ने विजेता खिलाडियों को पारितोषिक वितरित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोगकर्ता मोती सिंह, दीपेंद्र, निशा राठौड़ एवं रविना, सोनु को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

जिला खेल अधिकारी तारा चौधरी ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत खेल अधिकारी हरिराम चौधरी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के खेल प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक श्री विष्णु कच्छवाह, सौरभ सैन, कपिल शर्मा, मनीषा राठौड, बुद्धाराम विश्नोई एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। 30 अगस्त को रूमाल झपट्टा एवं रस्साकस्सी की प्रतियोगिता श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में की जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment