Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:23 am

Monday, April 7, 2025, 6:23 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अंडर 19 वुमेन्स कैंप में पहुंची 60 खिलाड़ी

Share This Post

महापौर वनिता सेठ पहुंची वुमेंस खिलाड़ियों से मिलने

शिव वर्मा. जोधपुर

जिला क्रिकेट संघ जोधपुर की ओर से आयोजित वुमेंस अंडर-19 क्रिकेट कैंप शुक्रवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की क्रिकेट अकादमी पर आयोजित हुआ। जिला क्रिकेट संघ के आयोजन सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि अंडर 19 वुमेन्स क्रिकेट कैंप में 61 वुमेंस खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कैंप में चयनित वुमेन्स खिलाड़ियों को 1 सितंबर से आरसीए की ओर से जयपुर में आयोजित होने वाली अंडर-19 वूमेन्स चैलेंजर ट्रॉफी के ट्रायल में भेजा जाएगा। ट्रायल के दौरान महापौर दक्षिण  वनिता सेठ ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की क्रिकेट अकादमी पहुंच कर वुमेंस खिलाड़ियों से रूबरू हुई। इस दौरान वनिता सेठ ने वुमेंस खिलाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के अध्यक्ष वरुण धनाडिया, सचिव सुखदेव देवल, उपाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरोहित, संयुक्त सचिव श्रवण प्रजापत, सह आयोजन सचिव महिराम बिश्नोई, राहुल बिश्नोई, श्रवण सिनावड़िया सहित जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे। लेवल वन क्रिकेट कोच अरुण खुड़ियाल व पूर्व रणजी खिलाड़ी सुमित माथुर ने वुमेन खिलाड़ियों क्रिकेट स्कल को जांचा एवं 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को शनिवार सुबह 6:30 बजे बरकतुल्लाह एकेडमी पर दूसरे दिन अभ्यास सत्र में शामिल किया जाएगा। उसके बाद फाइनल चयनित खिलाड़ियों को जयपुर भेजा जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment