राखी पुरोहित. जोधपुर
यश सेवा भारती संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दो महीने के लिए निरंतर चलने वाले काढ़ा प्रोग्राम,जो मौसमी बिमारियों, मलेरिया, डेंगू, टाईफाइड, चिकनगुनिया, कोरोना जैसे रोगोपचार एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला है,जो मटकी चौराहा पर रोज निशुल्क चल रहा है ।
सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक चल रहा है। जिसमें रोज सुबह सुबह सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इसी कड़ी में आज अमावस्या पर गोपाल कृष्ण गोशाला नांदडी में काढा वितरण समारोह श्री कृष्ण गोपाल समिति सदस्यों के साथ सुरेश मालानी द्वारा किया गया, जिसमें काढ़े को वितरण किया गया। गौभक्तों ने काढ़े का लाभ लिया। साथ ही गायों व मनुष्य में संबंध को रखते हुए लाइव कोच श्री कृष्ण मित्र ने सत्संग के माध्यम से गाय व मनुष्य के बिच का सम्बंध बताया। डॉ,ज्योति प्रताप ने भादवे में गोगव्य व गौध्रत का महत्व बताया साथ ही चतुर्मास में दूध, घी व धूप का महत्व बताया।
