Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, October 7, 2024, 7:33 pm

Monday, October 7, 2024, 7:33 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

संवित धाम में ऋषि परंपरा का पूजन संपन्न

Share This Post

भरत जोशी. जोधपुर

परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा दईजर लाच्छा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम के गुरु प्रांगण में विराजित ऋषियों की वैदिक पूजा अर्चना ऋषि पंचमी पर रविवार को संपन्न हुई । संवित साधनायन संस्थान के ब्रजेश हर्ष और अश्विनी व्यास ने बताया कि संवित धाम के गुरु प्रांगण में आद्य गुरु भाष्यकार शंकराचार्य, भगवान वेद व्यासजी, देव ऋषि वशिष्ठ जी, जगतगुरू भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण, स्वामी ईश्वरानंद गिरि और उनके गुरुदेव स्वामी नरसिंह गिरि महाराज सहित तेरह ऋषि मुनियों के श्रीविग्रह स्थापित है, उनका वैदिक मंत्रों के सामूहिक उच्चारण के साथ पूजन, अभिषेक और अर्चना की गई।

संस्थान के शेखर थानवी और अनुज अवस्थी ने बताया कि संवित धाम में रविवार को सायं 4.30 बजे से शास्त्रीय वैदिक विधान से संकल्प लेकर पूजन प्रारंभ हुआ । वेद व्यास स्त्रोत, वशिष्ठ स्तोत्र, गुरु स्तोत्र, गुरु सहस्र नामावली के साथ ऋषियों की पुष्प अर्चना की गई । इस अवसर पर महिला साधकों ने विशेष पुष्प सज्जा की। तरुण व्यास, कमलेश पनिया, राजेंद्र जोशी, महेश जोशी, संतोष पुरोहित, नटवर व्यास, विनोद कल्ला, विनोद त्रिवेदी, प्रमोद गुर्जर सहित साधकों ने सामूहिक वेद मंत्रों का पाठ किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment