सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि के सान्निध्य में हुए अनुष्ठान
अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी श्री बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में बाबा की बीज से आयोजित नौ दिवसीय समारोह का शनिवार को शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।
सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सोलीवाल ने बताया कि समारोह अंतर्गत अखंड कीर्तन सप्ताह समारोह हुआ, जिसमें 24 घंटे अनवरत खड़े रहकर भजन, कीर्तन, सत्संग, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा कर बाबा रामदेव व ठाकुरजी से सुख-समृद्धि की कामना की गई। साथ ही अखंड धूणी में प्रतिदिन 51 हजार आहुतियां देकर वसुधेव कुटुम्बकम की कामना की गई। खड़ी सप्ताह व अखंड हवन की पूर्णआरती शनिवार दोपहर 12:15 बजे समाजसेवी बलजीतसिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी बाली देवी की अध्यक्षता में की गई। इस मौके सैनाचार्य ने खड़ी सप्ताह समारोह व हवन की महत्ता बताते हुए युवा व महिलाओं से नशे रूपी बुराई को त्यागाने का आह्वान किया। सैनाचार्य के आह्वान के बाद 71 लोगों ने हाथ में गंगाजल आचमन कर भविष्य में नशा नहीं करने का संकल्प लिया।
वहीं शाम 5:15 बजे मंदिर से डीजे व गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज शामिल हुआ। शोभायात्रा में समाजसेवी नयन चौहान हाथी पर ठाकुरजी की प्रतिमा लिए शामिल हुए। वहीं डीजे पर नाचते-गाते महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु हाथी घोड़ा पाळकी… जय कन्हैयालाल की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए उम्मेद भवन की तलहटी स्थित सरोवर पहुंची, जहां राज परिवार की ओर से शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत िकया गया। तत्पश्चात पं. अंबालाल के नेतृत्व में विधि-विधान से ठाकुरजी की प्रतिमा का जलाभिषेक कर महाआरती की गई। शोभायात्रा पुन: जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस मौके मदन सोलीवाल, जगदीश भाटी, बाबूलाल भाटी, नरेंद्र पंवार, क्षेत्रीय पार्षद प्रभुसिंह, विक्रम चौहान, नरेंद्र पंवार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
