राखी पुरोहित. जोधपुर
पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, झूलेलाल युवा मंडल और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सिंधी पंचायत की ओर से स्व.लक्ष्मण दास गुरबानी की पहली पुण्य तिथि पर सोलह सेक्टर स्थित सिंधी पंचायत भवन में 15 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया गया। समाजसेवी लीलाराम गुरबानी ने बताया कि शिविर मे 151 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं सहित 151 युवाओं ने रक्तदान किया । यह रक्त संग्रहित कर थैलेसिमिया बच्चों की सहायता के लिए भेजा जाएगा। एमडीएम हॉस्पिटल, रोटरी ब्लड बैंक, जोधपुर ब्लड डोनर का सहयोग रहा। महापौर वनिता सेठ, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी व कई पार्षदों ने रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाया।
