राखी पुरोहित. जोधपुर
संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में 12 सितम्बर से आरम्भ हुए भादवा मेले की पूर्ण आरती आज सोमवार को सुबह सवा नौ बजे की गई । इस दौरान देश विदेश से आए बाबा के भक्तों ने बाबा रामदेव, भाऊ रामचंद्र, माता आसरी बाई, भाऊ कन्हैयालाल के जयकारे लगाए और सामूहिक अरदास की और खुशहाली के लिए बाबा के समक्ष झोली फैलाकर पल्लव (प्रार्थना) की। सेवादार पवन, प्रकाश फुलवानी ने बताया कि भगवती देवी ने निस्वार्थ सेवाएं देने वाले सेवादारों का आभार प्रकट कर आशीर्वाद दिया।
