सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा पुलिस थाने क्षेत्र के खारिया खंगार स्थित बिरला व्हाइट फैक्ट्री में जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा आतंकवादी घटना का मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें पांच आतंकवादी एक गाड़ी में सवार होकर फैक्ट्री में घुस कर फायरिंग करते हुए तीन लोगों को घायल कर देने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आतंकवादी को पकड़ने का रिहर्सल किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जोधपुर ग्रामीण से फोन पर सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में 5 आतंकवादी सवार होकर बिरला व्हाइट खारिया खंगार फेक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड से झगड़ा करते हुए फेक्ट्री में घुस गए। उक्त लोगों द्वारा फायरिंग करते हुए 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं पांचों आतंकवादी गाड़ी से भागकर बिरला व्हाइट कैंपस में छुप गए। घटना की सूचना पर बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन ने त्वरित कार्य करते उच्च अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी तथा वेल प्रोटेक्शन सहित हथियारबंद टीम के साथ रवाना होते हुए मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों, पीसीआर, रेंज कंट्रोल को दी। जिस पर क्यूआरटी टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। तथा संयन्त्र में छुपे पांचों आतंकवादियों को पकड़ लिया गया। तथा फैक्ट्री में लगी आग को फायर ब्रिगेड से बुझाते हुए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का मौक़ ड्रिल किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत, जयदेव सियाग, बिलाड़ा सीओ गोमाराम चौधरी, भोपालगढ़ का सीओ नगेंद्र कुमार, ओसियां सीओ मदनलाल रॉयल, बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन, आसोप एसएचओ दुर्गाराम, भोपालगढ़ एसएचओ गंगाराम, पीपाड़ एसएचओ चुन्नीलाल, बिलाड़ा एसएचओ मूल सिंह भाटी, कापरड़ा सुरेन्द्र दुगस्तावा, शेरगढ़ सवाई सिंह, बालेसर थानाधिकारी नरपत दान, चामु ओमप्रकाश, ओसिया राजेश गजराज, खेड़ापा एसएचओ लाखाराम व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
