Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, November 13, 2024, 10:52 am

Wednesday, November 13, 2024, 10:52 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

बोरुंदा में 13 करोड़ के अवैध मादक पदार्थो को चुना भट्टे में नष्टिकरण किया

Share This Post

कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर, डोडा पोस्त, अफीम, स्मैक व गांजा को जलाकर किया नष्ट, जिले में अपराध पर गोष्ठी भी हुई

सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)

बोरुंदा पुलिस थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में एक चुना कली बनाने वाले भट्टे पर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थों को जलाकर नष्टिकरण किया गया। जोधपुर ग्रामींण पुलिस की अपराध पर गोष्ठी भी आयोजित हुई।
जिले की ग्रामीण पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए करीब 13 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त, अफीम, स्मैक व गांजा व अन्य अवैध मादक पदार्थों को पुलिस की गाड़ियों व निजी वाहनों में भरकर बोरुंदा लाया गया। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के दिशा निर्देशन में बोरुंदा पुलिस थाना क्षेत्र के गोटन पुंदलू जाने वाली मुख्य सड़क पर औद्योगिक क्षेत्र में एक चूना व कल्ली बनाने वाले भट्टे पर लाया गया। जहां जिला पुलिस जोधपुर ग्रामीण द्वारा विभिन्न 41 प्रकरण में जब्त 3764 किलोग्राम डोडा पोस्त, 546 किलोग्राम गांजा, 139 ग्राम स्मैक, 2.170 किलोग्राम हेरोइन, 99 ग्राम स्मैक, 70 ग्राम एमडीएमए, 12635 अफीम के पौधे, 65 पते निशीली गोलियां कुछ अन्य जिनकी अनुमानित कीमत 13 करोड़ आंकी गई। इन सभी जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थों का सिलसिलेवार प्रक्रियानुसार बोरुंदा स्थित भट्टे में जलाकर नष्ट किया गया। मादक पदार्थों के नष्टिकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात थाना क्षेत्र के खारिया खंगार स्थित बिरला व्हाइट संयंत्र में जिला स्तरिय अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीण एसपी यादव ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी कार्यवाही करने, अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार व मादक पदार्थ के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने, सक्रिय टॉप 10 अपराधियों की धर पकड़ करने के साथ हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, माफिया, आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा इन अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की जांच कर कार्य करने के निर्देश दिए। तथा अपहर्त व गुमशुदा नाबालिक बच्चों की पतारशि करने के साथ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा जिले के सभी पुलिस कर्मियों को इनके विरुद्ध त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए धरपकड़ करने के निर्देश दिए। तथा उनकी संपत्ति को कुर्क करने तक की जल्दी से जल्दी कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment