राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, झूलेलाल युवा मंडल की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में 15 दिवसीय आधार सेवा शिविर का उद्धघाटन किया गया। शिविर में नवीनीकरण, संशोधन, मोबाइल अपडेट सहित आधार से जुड़ी जानकारी दी जाएगी । राम तोलानी, राजू मंगानी, संजय रामनानी, प्रदीप कोटवानी , मनोज फितानी, जितेंद्र सिंह सहित कई सेवादार सेवाएं दे रहे हैं । शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है । यह शिविर 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा।