Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 11:03 am

Wednesday, April 9, 2025, 11:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महफिले सुखन जश्ने तारिक कमर में खूब जमा रंग

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट काॅम. जोधपुर

जयपुर के सोडाला में आयोजित ‘जश्ने-तारिक़ क़मर’ महफ़िले-सुख़न में देश-विदेश में मशहूर शाइरों ने अपना खूबसूरत कलाम पेश कर खूब रंग जमाया। कार्यक्रम संयोजक विख्यात शाइर लोकेश कुमार सिंह साहिल ने बताया कि कार्यक्रम में महफ़िले-सुख़न में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शाइरों डॉ. तारिक़ क़मर, जोधपुर से एमआई ज़ाहिर, जयपुर से मलका नसीम, डॉ. आदिल रज़ा मंसूरी, तबस्सुम रहमानी,  इनआम शरर,  डॉ. रफ़ीक़ हाशमी, लोकेश कुमार सिंह साहिल, प्रेम पहाड़पुरी, आलोक चतुर्वेदी, ऐजाज़ उल हक़ शिहाब, सुहैल हाशमी और सुनील जश्न ने खूबसूरत और बेहतरीन ग़ज़लें पेश कर अभिभूत कर दिया। बुज़ुर्ग शाइर तबस्सुम रहमानी ने अध्यक्षता की।

समन्वयक मलका नसीम ने बताया कि लखनऊ के मेहमान शाइर डॉ. तारिक़ क़मर को दुशाला, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र पेश कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष तबस्सुम रहमानी को भी माला और दुशाला पेश किया गया। आख़िर में सुहैल हाशमी ने शु​क्रिया अदा किया। संचालन ऐजाज़ उल हक़ शिहाब ने किया। कार्यक्रम मेंं राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ हुसैन रज़ा मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment