Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 12:13 pm

Wednesday, April 9, 2025, 12:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अलारसा ने लाईन बाक्स व यूपीएस को लेकर डीआरएम कार्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, अलारसा के तत्वावधान में यूपीएस व लाईन बॉक्स को लेकर राष्ट्रीयवापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर जोधपुर मंडल कार्यालय पर रनिंग स्टाफ लोको पायलट व ट्रेन मैनेजरों के साथ वर्कशॉप, भगत की कोठी शेड, मण्डल कार्यालय के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रनिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों का रेलवे बोर्ड के नाम से ज्ञापन डीआरएम को सौंपा।

अलारसा के विरोध प्रदर्शन को ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, इन्डियन रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, एससी-एसटी व ओबासी एम्प्लाइज एसोसिएशन, मंत्रालय कर्मचारी संघ ने भी समर्थन दिया है।
अलारसा जोधपुर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सैल व मंडल सचिव डीआर सैन ने बताया कि रनिंग स्टाफ में लाइन बाक्स को बंद कर ट्रोली बैग देने के आदेश की कर्मचारी वर्ग में जबरदस्त नाराजगी है, साथ ही यूपीएस पेंशन भी कर्मचारियों के लिए एक धोखा है अलारसा व गार्ड्स काउंसिल कर्मचारियों की एक ही मांग है कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे व रनिंग स्टाफ के लिए लाइन बॉक्स को यथावत रखा जाए व साथ ही ओपीएस को पुनःलागू कर कर्मचारियों की बरसों पुरानी जायज मांग का समाधान हो सके, अलारसा ने विभिन्न मांगें यूपीएस नहीं हमें ओल्ड पेंशन स्कीम ही चाहिए, रनिंग स्टाफ को मुख्यालय रेस्ट 46 घंटे, डीए के 50% बढ़ोतरी पर किलोमीटर माइलेज में 25% बढ़ोतरी करना, सहायक लोको पायलट को रिस्क एलाउंस देना, माइलेज दर के 70% पर इनकम टैक्स छूट प्रदान करना, लोको पायलट व ट्रेन मेनेजर के लाईन बाक्स बंद करने के आदेश को वापस लेना, लोको पायलट के लेवल को छह, सात, आठ, नौ घंटे करना, लगातार रात्रि डियुटी को दो रात्रि तक करना, सहायक लोको पायलट के स्थानांतरण हेतु एनओसी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अलारसा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी व जोनल सचिव पूनाराम गहलोत ने कहा कि रनिंग स्टाफ की मूलभूत सुविधाओं का समाधान हो क्योंकि रनिंग स्टाफ भिन्न-भिन्न क्षेत्र में कार्य करते हुए रेलवे की संरक्षा एवं सुरक्षा को हमेशा प्राथमिक देता है। इस दौरान फ्रंट अंगेस्ट एम्प्लाइज एसोसिएशन के संयोजक राजकुमार मीणा, सचिव गोरीशंकर, अध्यक्ष महेन्द्र जाखङ , योगेश कुमार ने सरकार द्वारा कर्मचारियों को थोपीं गई एनपीएस, यूपीएस का जमकर विरोध किया और कहा कि कर्मचारियों के लिए यह एक धोखा है, कर्मचारी वर्ग को केवल ओपीएस से कम कुछ मंजूर नहीं है। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के मंडल सचिव नन्दकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर की संयुक्त की मांग है कि लाईन बाक्स को यथावत रखा जाए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को अलारसा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, सीडब्ल्यूसी मेंबर जगदीश प्रसाद मिर्धा, जोनल सचिव पूनाराम गहलोत, जोनल कोषाध्यक्ष देवराज चौधरी, मंडल कोषाध्यक्ष कान्तीलाल सैन, ब्रांच सचिव अशोक सारण,ब्रांच अध्यक्ष सांवरा बैरवा, ब्रांच कोषाध्यक्ष पूनम सैनी,ममता टाक,भंवरसिंह नाथावत, ईश्वरराम टाडा,प्रदीप विमल,रामअवतार मीणा,राकेश मुंडेल,रामदीन कुङीया,सोहनराम गोदारा,नरेन्द्र गोङ,दिलिप सिंह,जगदीश चौधरी, बीएमएस के वीरेन्द्रसिंह तंवर, मंत्रालय कर्मचारी संघ ओमाराम जाखङ, रेखाराम सियोल, राकेश सारण, राजेश लटियाल, निम्बाराम चौधरी ने संबोधित किया। राकेश मुंडेल, रामदीन कुङीया, रवि प्रकाश कुमावत ने समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर सैकङों की संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मेनेजर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन में कर्मचारी एकत्रित हुए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment