स्वच्छता के प्रति यात्रियों को किया जागरूक
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर रेल मंडल 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। “स्वच्छता ही सेवा” 2024 के अंतर्गत आज स्वच्छता ही सेवा अभियान तहत विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के 35 रेल कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया।
इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को मंडल के बाड़मेर, नागौर और भगत की कोठी स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति सजग और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मचारियों के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन जोधपुर के तत्वाधान में ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल जोधपुर में भी स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
