“स्वच्छ भोजन की पहल” के साथ मनाया स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर रेल मंडल द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गुरुवार को स्वच्छ भोजन की पहल दिवस मनाया गया। विभिन्न स्टेशनों पर भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता ही सेवा विषय पर सेमिनार आदि का प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को “स्वच्छ भोजन की पहल” दिवस के तहत मंडल के स्टेशनों पर स्थित खाद्य स्टॉल, खाद्य ट्राली, भोजनालय का निरीक्षण किया और गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य नमूने लिए गए और यात्रियों को गंदगी नहीं फैलाने एवं सैनिटाइजेशन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही फूड स्टॉल का निरीक्षण किया गया और स्वच्छ आहार के बारे में जागरूक किया गया एवं उनके बर्तन उनके मेडिकल सर्टिफिकेट उनके रजिस्ट्रेशन लाइसेंस को चैक किया गया। जोधपुर व नागौर स्टेशन के फूड स्टॉल का निरीक्षण मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मुख्य स्वास्थय निरीक्षक द्वारा किया गया, मेड़ता रोड पर फूड स्टालों का निरीक्षण मंडल चिकत्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया, साथ ही यात्रियों से फीडबैक एवं सुझाव लिए गए।
