पंकज जांगिड़. जोधपुर
नवरात्रा के उपलक्ष्य में रातानाडा, ओल्ड केंपस के सामने स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में क्षेत्रवासियों की ओर से पीपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में “एक शाम पीपलेश्वरी माता के नाम” भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ गायक चंदुमामा और नवीन ओझा द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिन पर भक्त रातभर झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। इस मौके संत गंगा गिरी महाराज, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत शर्मा, शशिकांत तिवाड़ी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।