शिव वर्मा. जोधपुर
एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इन्डिया की जोधपुर शाखा एवं डॉ. संपूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज जोधपुर के मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित राजएपिकोन 2024 का मेडिकल कॉलेज के सभागार में मुख्य अतिथि एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. मिलिंद वाई नाड़कर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में नेशल एपीआई के मानद सचिव डाॅ. आगम सी वोरा, पूर्व अध्यक्ष डाॅ. के.के. पारीक, डाॅ. गिरीश माथुर, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डाॅ. एम के. आसेरी व डाॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रिंसिपल डाॅ. बीएस. जोधा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कॉन्फ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष डाॅ. आलोक गुप्ता एवं आयोजन सचिव डाॅ. गौतम भंडारी ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्फ्रँस के प्रथम दिन वैज्ञानिक सत्र में जयपुर के डाॅ. वीरेन्द्र सिंह ने अस्थमा व सीओपीडी के निदान में पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट की उपयोगिता के बारे में बताया। डाॅ. सत्यगुप्ता कार्डियोलोजिस्ट अहमदाबाद ने हृदय रोग के जांच में सीटी एंजियोग्राफी की उपयोगिता बताई। अमेरिका के कार्डियोलोजिस्ट डाॅ. सुनील कल्ला ने पैरो में खून की नली के ब्लॉक, सूजन और इसकी स्टैंटिंग से इलाज पर व्याख्यान दिया। विख्यात रयूमेटोलोजिस्ट डाॅ.रोहिणी हांडा ने गठिया रोग में बायलोजिकल व इम्यूनोलोजिकल की नवीन औषधियों की उपयोगिता से अवगत कराया।
कैंसर रोग लिम्फोमा के निदान व नवीनतम उपचार पर चर्चा करते हुए डॉ. रीना नायर ने बताया कि इस उपचार से मरीजों की आयु में निरन्तर वृद्धि हो रही है। मुंबई के विख्यात एंडोक्राइनोलोजिस्ट डाॅ. शंशाक जोशी ने थायराइड की बीमारियों और उनके उपचार पर व्याख्यान दिया। एम्स दिल्ली की डाॅ. मंजरी त्रिपाठी ने जटिल मिर्गी रोग पर व्याख्यान दिया। मुंबई के डाॅ. मंगेश तिवासकर ने आधुनिक खानपान के कारण होने वाले दुष्प्रभाव व मोटापा से सम्बन्धित बीमारियों की जानकारी दी। इनके अतिरिक्त दिल्ली के डाॅ. अनन्त मोहन, जोधपुर के डाॅ. नवीन किशोरिया, दिल्ली के डाॅ. खिलनानी, डाॅ. गिरीश माथुर व डाॅ. संदीप टाक के डायबिटीज, लिवर, डीजिज व निमोनिया सम्बन्धित व्याख्यान हुए।
उद्घाटन सत्र में डऍ. अब्दुल हकीम सेवानिवृत प्रोफेसर को डाॅ. गोयल लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर डाॅ. अरविन्द जैन ने राज्य एपीआई के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया तथा गिरधर सिंह भाटी ने मुख्य अतिथि से ई सोविनार का लोकार्पण कराया। इस अवसर पर जोधपुर के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. आरएम सिंघवी, डाॅ. दिनेश कोठारी, डाॅ. अशोक सिंह राठौड़, डाॅ. पृथ्वी सिंह चौधरी, डाॅ. गिरधर सिंह भाटी, डाॅ. प्रवीण जैन को शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस के सांइटिफिक चेयरमैन डाॅ. नवीन किशोरिया एवं डाॅ. संदीप टाक ने बताया कि आज व कल 200 से ज्यादा पेपर प्रजेन्टेशन, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज का भी आयोजन होगा।