Explore

Search

Friday, January 3, 2025, 7:02 am

Friday, January 3, 2025, 7:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नारे ए तकबीर व हाथों में तिरंगा लिए बारावफात का जुलुस निकाला

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

बोरुंदा कस्बे के लौहारों की मस्जिद में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया तथा कस्बे के मुख्य रास्तों से जुलूस भी निकाला गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
मौलाना अब्दुल रहीम व सिकंदर खान ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश मनाई गई। वहीं कस्बे की लोहारों की मस्जिद से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस रवाना हुआ। हाथों में तिरंगा व मिलादुन्नबी की प्रतीक झंडे को लेकर नारे ए तकबीर बोलते हुए पीपली चौराहा, पुंदलू चौराहा से धर्म कांटा होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। यहां से नई सड़क, सदर बाजार होते पुन: लोहारों की मस्जिद पहुंचा। जुलूस के दौरान थानाधिकारी देवकिशन, मुख्य आरक्षी श्रीराम मीणा, हैड कांस्टेबल सरोज मीणा, रामनरेश मय जाब्ता मौजूद रहे। इस दौरान जवरूखा, हाजी मोहम्मद, शौकीन खां, हुसैन खां, सत्तार खां ठेकेदार, छोटूखां, गेंदाखां, गौरु मोहमद, बरकत, साबिर, मुस्ताक, रफीक व सोनू मो. सहित कई लोग मौजूद है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment