Explore

Search

Friday, January 3, 2025, 9:10 am

Friday, January 3, 2025, 9:10 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विप्र फाउंडेशन की संगठनात्मक बैठक संपन्न : आगामी दिनों में कॅरियर काउंसलिंग मेला व महिला अधिवेशन होगा संपन्न

Share This Post

मुकुंद व्यास. बीकानेर

विप्र फाउंडेशन के विभिन्न संगठनात्मक प्रकल्पों के गठन उपरांत 22.09.2024 को धरणीधर रंगमंच में फाउंडेशन के बीकानेर जिला संगठन, जिला महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ की संगठनातम बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान परशुराम की वंदना से की गई जिसमे नीतू आचार्य की अगुवाई में महिलाओं ने आरती वंदन किया तत्पश्चात भगवान परशुराम के तेलचित्र के सामने पुष्प समर्पित किए गए। संगठन के जिला महामंत्री अमित व्यास ने बताया कि संगठनात्मक बैठक में समाज में शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा क्षेत्र एवं समाज को दिशा देने के लिए सूरत अधिवेशन में निर्धारित संकल्पों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित थे। संगठन की रीतियों और नीतियों और सूरत घोषणा पत्र जिसमें आगामी दिनों में जो कार्य संपन्न किए जायेंगे के बारे में सभी को अवगत करवाया। साथ ही विप्र बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष चंद्रकला पुरोहित ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच एक महिला अधिवेशन का आयोजन होगा जिसमें समाज में फैल रही कुरीतियों पर मातृ शक्ति के साथ मंथन होगा, जिससे समाजिक, वैवाहिक कार्यों में हो रहे अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाया जा सकें।

संगठनातमक बैठक में प्रदेश जोन 1 बी अध्यक्ष धनसुख सारस्वत बताया कि समाज के युवाओं को भविष्य निर्माण के उचित मार्गदर्शन मिल सके इसलिए कॅरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने संगठन की गतिविधियों के बारे में सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम में संगठन के सभी अनुशगिक संगठनों के नव नियुक्त पदाधिकारियों को मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा साथ ही संगठन की रीतियों नीतियों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प भी दिलाया गया। प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नारायण पारीक, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ से दिनेश ओझा बीकानेर जिला संगठन से मुकुंद व्यास, जुगल सेवग, जिला संगठन महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, आशा आचार्य, युवा प्रकोष्ठ से संगठन प्रभारी पंकज पिपलवा, नवनीत पारीक,श्री प्रकाश उपाध्याय,युवराज व्यास,अश्विनी पारीक,सोनू जोशी,पुखराज पाइवाल,राम जोशी,लकी सारस्वत,कृष्णा जाजड़ा आदि विप्र जन उपस्थित रहें।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment