राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
मंडोर स्थित जैन दादाबाड़ी में गज्जा पटवा भाईपा के स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। स्नेह मिलन का आरंभ दादा गुरुदेव की पूजा से हुआ। स्नेह मिलन की आमसभा में सर्व समिति से सुनील पटवा अध्यक्ष, महेन्द्र पटवा उपाध्यक्ष, दिनेश पटवा सचिव, कपिल पटवा सह सचिव, रमेंद्र पटवा कोषाध्यक्ष चुने गए। 65 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का सम्मान किया गया तथा बच्चों और महिलाओं के लिए गेम्स और हाऊजी का आयोजन किया गया। दादा गुरुदेव की आरती के बाद स्नेह मिलन का समापन हुआ।