Explore

Search

Wednesday, January 8, 2025, 2:32 am

Wednesday, January 8, 2025, 2:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चुनौतियों और परिस्थितियों का सामना कर पाठकों तक तथ्यात्मक समाचार पहुंचाना पत्रकारों का दायित्व : जस्टिस एनएन माथुर

Share This Post

मारवाड़ प्रेस क्लब ने राइजिंग भास्कर के चीफ फोटो जर्नलिस्ट शिव वर्मा, माणक मोट मणि और केडी इसरानी सहित वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा

डीके पुरोहित. जोधपुर 

राजस्थान के पत्रकारिता के इतिहास में पहल करते हुए पश्चिमी राजस्थान के पत्रकारों के प्रमुख संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ठ पत्रकारों का होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी में सम्मान किया गया। अपनी सेवाओं का सम्मान होते देख वरिष्ठ पत्रकार और परिवारजनों के चेहरे खुशी और उमंग से खिल उठे। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति जस्टिस एनएन माथुर ने वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान की इस नई परंपरा का स्वागत करते हुए न केवल इसे जरूरी बताया बल्कि इस परंपरा को निरंतर रूप से नियमित रखने की भी बात कही।

मुख्य अतिथि जस्टिस एनएन माथुर ने पत्रकारों द्वारा की जा रही पत्रकारिता के महत्व को गुरु मंत्र से आंकते हुए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों और परिस्थितियों में जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सूचनाओं को समाचारों के रूप में आम जनता तक पहुंचाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाने की सराहना की। उन्होंने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा अपने वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किये जाने की शुरू की गई इस परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्यंत सराहनीय कदम है और निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और जिन वरिष्ठ पत्रकारों ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित किया है, उनको भी यह सम्मान पाकर अंतरर्मन से खुशी होना स्वाभाविक है। उनके मन को भी कितना अच्छा लगता है जब नई पीढ़ी उनके द्वारा की गई मेहनत और स्थापित किए गए आयामों को समझते हुए सम्मान कर रही है। उन्होंने बदलते परिवेश में स्वस्थ पत्रकारिता पर जोर डालते हुए कहा कि समाज पत्रकारों और उनकी पत्रकारिता पर ही भरोसा करके अपना जीवन निर्धारित करता है। जैसी भी सूचना खबर के रूप में पत्रकार देते हैं उसी की विश्वसनीयता पर आमजन अपने अलग-अलग क्षेत्र में निर्णय भी करते हैं इसलिए पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना भी बेहद आवश्यक है।

इन्हें मिला सम्मान 

वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह भंडारी, पदम मेहता, दिनेश माथुर, विजय कलाल, केडी इसरानी, रजनीश छंगाणी, राइजिंग भास्कर डॉट कॉम के चीफ फोटो जर्नलिस्ट शिव वर्मा, आरएस थापा, माणक मोट मणि, गुरुदत्त अवस्थी, मोहम्मद उमर, डॉ. मोहम्मद इकबाल, आदिल अख्तर और श्याम सिंह देवड़ा को उनकी दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलिट मिस राजस्थान दीपाली नरूका को भी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

समाज सुधार की पत्रकारिता पर फोकस जरूरी : माणकलाव

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव ने 1965 और 1970 के वक्त की पत्रकारिता का जिक्र करते हुए पत्रकारों द्वारा की जाने वाली समाज सुधार पत्रकारिता पर फोकस किया और कहा कि पत्रकार जिस दृष्टिकोण से समाचारों का संकलन करके समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाते हैं उससे मीडिया के प्रति जनता का भरोसा बढ़ता है और आज भी मीडिया ही सबसे बड़ा तंत्र है जो जनता को सूचना देने का काम करता है और जनता उन पर भरोसा करके मीडिया को अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देते हैं। उन्होंने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित कराए जाने की नई शुरुआत करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे वर्षों तक विभिन्न परिस्थितियों में सेवाएं देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को तो खुशी होगी ही मगर उनके परिवारजनों को ज्यादा खुशी होगी कि उन्होंने कितने वर्षों तक जो समर्पण भाव से सेवाएं दी थी,उसका पत्रकारिता जगत भी सम्मान करता है।

पत्रकार समाज का सेतु : प्रजापति

विशिष्ट अतिथि राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब को साधुवाद दिया और कहा कि यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है कि आप अपने वरिष्ठ जनों को इतना मान सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि, पत्रकार ही वह सेतु होता है जो जनता तक विभिन्न प्रकार की सूचनाओं, जानकारियों,खबरों और तथ्यों को पहुंचाने का काम करता है जिस प्रकार की तथ्यात्मक और जमीनी स्तर की सच्चाई वाली खबरें होती है उसी से पत्रकारों के प्रति आम जनता का विश्वास और गहरा होता जाता है। आज भी सबसे ज्यादा विश्वास मीडिया पर किया जाता है। मीडिया में सबसे सशक्त माध्यम है जो किसी भी विषय के बारे में अपने द्वारा किए गए आकलन के बाद आम जनता तक जो जानकारी देता है उसी पर जनता यकीन करती है।

नई पीढ़ी वरिष्ठ पत्रकारों की पाठशाला से तैयार हुई : त्रिवेदी

विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुराने जमाने की पत्रकारिता का उल्लेख करने के साथ मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान के लिए किए गए निर्णय और इतने भव्य आयोजन को करने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब को बधाई दी तथा वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अपने परिवार जनों के साथ इस सम्मान को ग्रहण करने के लिए आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पत्रकारिता की वर्तमान पीढ़ी इन्हीं वरिष्ठ पत्रकारों की पाठशाला से तैयार होकर के आज अपना मुकाम बना पाई है। कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तो वही कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास और कार्यकारी सदस्य ललित परिहार ने किया।

वरिष्ठ पत्रकार हमारे आदर्श : राजीव गौड़

इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी का स्वागत करने के साथ आयोजन पर प्रकाश डाला और वरिष्ठ पत्रकारों को अपने जीवन का आदर्श बताते हुए उनसे सीखी हुई पत्रकारिता के आधार पर नई पीढ़ी को सीख देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा दी गई सेवाओं का सम्मान करेंगे तो उनको दिली खुशी मिलेगी क्योंकि उन्हीं की वजह से आज हम सभी की पहचान है। प्रारंभ में मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़, उपाध्यक्ष विक्रम दत्त, सचिव इम्तियाज अहमद, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव गिरीश शर्मा, मनोज गिरी, संगठन मंत्री विक्रम दत्त, कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार, माधव सिंह मेहरू, सुरेश खटनावलिया, मोहित हेड़ा और जितेंद्र दवे ने जहां स्वागत की परम्परा का निर्वहन किया । वहीं साधारण सदस्य भवानी सिंह गहलोत, मुमताज अली,अब्दुल साजिद, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद साजिद,मोहम्मद अशरफ, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, इंद्र सिंह गहलोत,नावेद मोदी और अय्याज खान का सहयोग रहा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment