सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में शहीद अनिल फौजी की पांचवीं पुण्यतिथि पर 271 यूनिट रक्तदान करते हुए युवाओं ने फौजी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्तदान शिविर के आयोजक शिवम फार्मा के ईश्वर खदाव ने बताया कि शहीद अनिल छाबा की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक महात्मा गांधी जोधपुर की टीम के चंदन सिंह व त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर की टीम के प्रभारी हरपाल सिंह कि दोनों टीमों ने मंगलवार को 271 यूनिट रक्तदान संग्रह किया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के साथ-साथ सहयोग के रूप में सम्पतराम छाबा, रामकरण भंवरिया, विजय टाक, वीरेंद्र भंवरिया, नाथूराम, तनसुख माली, सहीराम, राहुल भाम्बू, सुनील, चेतन अडिंग, मुकेश बांगड़ा, दिलीप, महिपाल, सुनील, देवेंद्र कंवलादा, बलवीर किशोर सियाग, अंकित रामस्वरूप भंवरिया व ताराचंद भंवरिया सहित तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने सहयोग किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व पानी की बोतल देकर सम्मान किया।