राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
गोपाल बाल वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शोभावतों की ढाणी, पाल रोड जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस माजीसा भटियानी जी झाड़जी श्रीमती गंगा कंवर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। प्रबंध निदेशक एवं प्रधानाचार्य शिवलाल पंवार ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया एवं विद्यार्थियों एवं उपस्थित अभिभावक गणों को संविधान के उद्देशिका एव मौलिक कर्तव्यों का वाचन करवाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में अच्छा परीणाम देने वाले विषय अध्यापकों एवं सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय व्यवस्थापिका श्रीमती सुंदर पंवार ,हेमंत पवार, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, प्रेमलता नाथ, विक्रम मीणा, ललित सिंह कछवाह ,गोपाल कृष्ण, गौरव जांगिड़ , आईदान चौधरी, मोहन चौधरी,दिव्यांशु छंगाणी,प्रियंका गोस्वामी, लक्ष्मी कंवर राजावत, धनवंती प्रजापत, आरती कुमावत, भारती जांगिड़,अन्नू सुथार, मंजू , ज्योति प्रजापत, सारिका पंवार सहित अध्यापक छात्र-छात्राए एवं अभिभावक उपस्थित थे।