Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, September 18, 2024, 6:53 pm

Wednesday, September 18, 2024, 6:53 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी : भाकर

Share This Post

सीनियर छात्रों काे दी विदाई, अव्वल रहन वाले स्टूडेंट्स सम्मानित

सोहनलाल वैष्णव। बोरुंदा(जोधपुर)।

कस्बे के डॉक्टर राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित विदाई व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव बाबूलाल भाकर ने कहा कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बेहतर पढ़ाई करने व अच्छे अंक प्राप्त करने के कई टिप्स भी बताएं। डॉ. राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय व छात्रावास में वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता जाट समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया द्वारा की गई। वार्षिकोत्सव समारोह में सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से लेकर 12 तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति, लोक गीतों पर नाच व नाटक प्रस्तुतियां दी गई। राजस्थानी संगीत पर नाच का आयोजन हुआ। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रों द्वारा 12वीं के छात्र-छात्रों को तिलक व मौली लगाकर विदाई दी गई। कक्षा 12th के छात्र-छात्रों द्वारा सभी अध्यापकों को अपनी ओर से पारितोषिक दिया गया। संस्था सचिव बाबूलाल भाकर द्वारा विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान समाजसेवी हुकमाराम बावरी, प्रकाश भंवरिया, रामचंद्र भंवरिया, नाथू सुथार, ओमप्रकाश टेलर, नीलम चौधरी, महेंद्र भाकर, स्नेहलता दाधीच, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश, रामनिवास पटेल, नाथुदास वैष्णव, अक्षय वैष्णव, दिलीप, सुरेंद्र, अनिल, जीतू, जयप्रकाश, बदरुद्दीन सहित कई ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment