सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोजा नगर हरियाढाणा में बुधवार को कक्षा 12वीं व 10वीं का विदाई व आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ।
विदाई व आशीर्वाद समारोह में विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई। कई विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षा को लेकर नाटक भी पेश किए। विदाई लेने वाले 9 विद्यार्थियों के तिलक लगाकर मौली बांधकर गुड़ खिलाकर विदा किया। प्रधानाचार्य हनुमानराम भंवरिया ने आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की बात कहते हुए बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने को लेकर कई टिप्स भी बताएं। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक चेतन्य प्रकाश पटेल, मदनलाल कामड़, अशोक बोराणा, दलाराम कंवलादा, ओमप्रकाश गौड़, शिक्षक बगदाराम सरगरा, आनंदराम सिरवी, हरिसिंह राठौड़, श्यामलाल बिश्नोई व मिश्राराम खोजा सहित कई ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।